Search

हिंद महासागर में रूस के साथ दो दिवसीय नौसैन्य अभ्यास शुरू .( Two-day naval exercise with Russia begins in the Indian Ocean.)

 हिंद महासागर में रूस के साथ दो दिवसीय नौसैन्य अभ्यास शुरू .


भारत ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ मालाबार अभ्यास के दो सप्ताह बाद शुक्रवार को पूर्वी हिंद महासागर में रूस के साथ दो दिवसीय नौसैन्य अभ्यास शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि 'पैसेज' अभ्यास में रूस की नौसेना ने गाइडेड मिसाइल क्रूजर वांग, बड़ा पनडुब्बी-रोधी जहाज एडमिरल पेंटेलेयेव और मध्यम दूरी का महासागरीय टैंकर पचेंगा को तैनात किया है। अभ्यास में भारतीय नौसेना की ओर से स्वदेश निर्मित गाइडेर मिसाइल युद्धपोत शिवालिक और पनडुब्बी-रोधी टोही युद्धपोत कदमत्त अपने अभिन्न हेलिकॉप्टरों के साथ हिस्सा ले रहा है। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मनवाल ने बताया, इस अभ्यास का मकसद दोनों मित्र देशों की नौसेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाना, तालमेल को बेहतर करना और बेहतरीन कार्यप्रणाली को आपनाना है। इस अभ्यास में पनडुब्बी-रोधी और उन्नत युद्ध अभ्यास, हथियारों से फायरिंग, नाविक कला का अभ्यास और हेलिकॉप्टर संचालन शामिल है।



Two-day naval exercise with Russia begins in the Indian Ocean.


India began a two-day naval exercise with Russia in the eastern Indian Ocean on Friday after two weeks of Malabar exercises with the US, Australia and Japan.

In the 'Passage' exercise, the Russian Navy has deployed guided missile cruiser Wang, large anti-submarine anti-ship Admiral Panteleyev and medium-range oceanic tanker Pachenga, officials said. The Indian Navy is taking part in the exercise with its integral helicopters indigenously built Guider missile warship Shivalik and submarine anti-reconnaissance warship Kadamat. Commander Vivek Manwal, spokesperson of the Indian Navy, said, "The objective of this exercise is to increase connectivity between the two allied navies, improve coordination and adopt best practices." The exercises include anti-submarine and advanced combat exercises, weapons firing, navigational art practice and helicopter operations.


SOURCE - DAINIK JAGRAN 


Previous
Next Post »