एंटी-वायरल वायरो ब्लॉक टेक्सटाइल
चर्चा में क्यों?
टेक्सटाइल क्षेत्र से संबंधित एक प्रमुख कंपनी अरविंद लिमिटेड (Arvind Limited) ने अपने कपड़े एवं परिधान उत्पादों के लिये 'एंटी-वायरल वायरो ब्लॉक टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी' (Antiviral Viroblock Textile Technology) लॉन्च करने की घोषणा की है।
प्रमुख बिंदु
अरविंद कंपनी ने 30 मिनट के भीतर परिधान की सतह से कोरोनावायरस सहित अन्य वायरस को समाप्त करने वाली उन्नत चाँदी एवं पुटिका तकनीक (Advanced Silver and Vesicle Technology) के एक विशेष संयोजन के साथ उत्पादों को पेश करने के लिये ताइवान की प्रमुख केमिकल कंपनी इजब मैच Jintex कॉरपोरेशन (Jintex Corporation) के साथ मिलकर स्विस टेक्सटाइल इनोवेशन कंपनी 'HeiQ Material AG' के साथ साझेदारी की है। HeiQ वाइरोब्लॉक, स्विस टेक्सटाइल इनोवेशन कंपनी 'HeiQ Material AG' द्वारा निर्मित सबसे उन्नत वैश्विक एंटीवायरस उत्पादों में से एक है जो वायरस की संक्रामकता को 99.99% तक कम करती है।
'HeiQ वाइरोब्लॉक' एक इंटेलीजेंस स्वास टेक्सटाइल तकनीक है जो कपड़ा निर्माण प्रक्रिया के अंतिम चरण के दौरान रासायनिक प्रक्रिया की सहायता से कपड़े में जोड़ी जाती है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon