Search

सवाल एक आंदोलन का नहीं (कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन) Question not of a movement (movement against agricultural laws)

सवाल एक आंदोलन का नहीं (कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन)


कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन में नय। घटनाक्रम उस मोड़ पर जा पहुंचा है, जहां इससे जुड़े सवाल किसी एक आंदोलन तक सीमित नहीं रहे। वे आंदोलनों से निपटने की सरकार की असंवेदनशील और अहंकारी शैली तक भी जा पहुंचे हैं और  नये दौर की वार्ता में आंदोलन की समाप्ति पर सहमति हो जाए तो भी बने रहने वाले हैं। इन सवालों में पहला यह है कि क्यों  यह सरकार संबंधित तबकों को विश्वास में लिए बिना उनके भविष्य की बाबत विवादास्पद फैसले लेकर उनमें उद्धेलन पैदा करती है और क्यों उनके आंदोलित होने पर आग लगाकर दूर खड़ी जमालो की तरह सारी तार्किक परिणतियों की राह में रोड़े अटकाने लगती है? दूसरा यह कि क्यों हर आंदोलन को अपने विरुद्ध युद्ध की तरह लेती है और जय-पराजय की भावना के पिंजरे में जाकर 'चित्त भी मेरी, पट भी मेरी के फेर में पड़ जाती है? तीसरा यह कि किचित भी लोकतांत्रिक क्यों नहीं होना चाहती और क्यों डायलॉग के बजाय मोनोलॉग पर निर्भर कर दिन को रात बताने और खुद को जो वह है नहीं, वही जताने लग जाती है? महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि क्यों उसने संशोधित नागरिकता कानून के विरुद्ध आंदोलन को लेकर भी यही किया, जम्मू-कश्मीर के संबंध में वहां के निवासियों को विश्वास में लिए बगैर किए गए फैसलों से उपजी स्थितियों को लेकर भी और अब  किसानों के उद्धेलनों को लेकर भी यही कर रही है?

बहरहाला, जो स्थितियां हैं, उनमें इन सवालों को इस तथ्य से मिलाकर देखना होगा कि दिल्ली हमेशा 'ऊंचा' सुनती रही है-कानों के विकल होने के कारण नहीं, अकड़ में ऐंठकर और माद में अंधी होकर। भले ही भाजपा को किसानों में किसी खास आधार के लिए नहीं जाना जाता, न ही किसान आंदोलनों में भागीदारी या उनके प्रति हमदर्दी रखने के लिए. यहां तक कि उसके किसान संगठन भारतीय किसान संघ को भी नहीं, लोग उनकी सरकार से आंदोलित किसानों से इतने खराब सलूक की उम्मीद न करते। इसकी तो बिल्कुल नहीं कि किसान सड़कों पर

पानी की तोपें और आंसू गैस के गोले झेल रहे हों तो प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र में देव दीपावली मनाएं और उनकी बातें सुने बिना उनके सारे एतराज खारिज कर दें।

साफ है कि अविश्वास का वातावरण इस असंवेदनशील रवैये ने ही घना किया है। अंदेशों को और हवा मिली, जब ना सिर्फ कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और गृह मंत्री अमित शाह, बल्कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी किसानों की अनसुनी कर 'राजकाज' में मुब्जिला रहे।


इतना ही नहीं, कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' में उनके भरपूर गुन गाए और एक तरह से साफ कर दिया कि वे उनको उपकृत करने के मूड में नहीं हैं। अब प्रधानमंत्री पर ऐतबार नहीं कर पा रहे किसान पूछ रहे हैं कि आखिर, किस किसान ने इस तरह के कानूनों की मांग की थी?

पिछले किसान आंदोलनों के प्रति सरकार की बेदिल्ली का रिकॉर्ड भी दोनों पक्षों के बीच विश्वास के वातावरण की राह का बड़ा रोड़ा बना हुआ है। ये किसान कैसे भूल सकते हैं कि 2018 में उन्हीं की तरह दिल्ली आए तमिलनाडु के किसानों को अपनी मांगे मनवाने के लिए सौ करम करने पड़े थे-कभी अर्धनग्न होकर, कभी मानव खोपड़ियां सिर पर धरकर और कभी मूत्र पीकर। उनके निकट स्वयंसिद्ध है कि यह सरकार आंदोलितों को समाधान प्रदान करने के बजाय उलझाने में ज्यादा दिलचस्पी रखती है। अभी भी वह यह 'तर्क देकर उन्हें उलझा ही रही है कि एक समय उसकी विरोधी कांग्रेस भी कृषि सुधारों के पक्ष में थी। अलबत्ता, कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर उसके किए की सजा दे चके किसान पुछते हैं कि अब वे इस सरकार को कौन-सी सजा दें तो किसी तरफ से कोई जवाब नहीं आता?

 पर यह मानने के कारण हैं कि श्रम सुधारों के नाम पर श्रमिकों को पहले ही कॉरपोरेट का मोहताज बना चुकी यह सरकार आगे किसानों को कॉरपोरेट की गोद में डालकर ही संतुष्ट नहीं हो जाने वाली। कोई ठिकाना नहीं कि रेलों और बैंकों के निजीकरण की राह से गुजर कर वह कब किन और तबकों का भविष्य अपनी कॉरपोरेट पूजा को समर्पित कर दे। निस्संदेह, वह जिस राह पर बढ़ चली है, उसके मद्देनजर देश का भविष्य इस एक बात पर ही निर्भर करेगा कि उसके द्वारा एक-एक कर सताए जा रहे तबके सामूहिक प्रतिरोध का कोई स्वर विकसित कर पाते हैं, या नहीं?


Question not of a movement (movement against agricultural laws)


New in movement against agricultural laws. Events have reached the point where the questions related to it are not limited to any one movement. They have also reached the insensitive and arrogant style of the government in dealing with the movements and are going to remain even if the end of the movement is agreed upon in the new round of negotiations. The first of these questions is why this government instigates the concerned sections by taking controversial decisions about their future without believing them and why the agitation on them agitates like the Jamalos who are standing far away in the path of all logical culmination Do you think? Second, why take every movement like a war against itself and go into the cage of defeatism, 'Chitti bhi meri, pat also merge with me?' Third, why does Kichit also not want to be democratic and why instead of dialog, relying on monologues to show day and night and to express himself as what he is? The important question is also why he did the same against the movement against the amended citizenship law, the conditions arising out of the decisions taken without trusting the residents of Jammu and Kashmir and now the farmers' movements Is it doing the same?


In the situation, however, these questions have to be combined with the fact that Delhi has always been hearing 'high' - not because of the ears being distressed, strutting in strut and blind in drunkenness. Even though the BJP is not known for any special basis among the farmers, nor for participation in the farmers' movements or for showing sympathy towards them. Not even his farmers' organization Bhartiya Kisan Sangh, people would not expect such bad treatment from the agitated farmers from his government. It is not at all that the farmers on the streets


If you are facing water cannons and tear gas shells, then the Prime Minister should celebrate Dev Diwali in his constituency and dismiss all his objections without hearing his talk.


It is clear that this insensitive attitude has made the atmosphere of mistrust dense. Andeshos got more air when not only Agriculture Minister Narendra Singh Tomar and Home Minister Amit Shah, but also Prime Minister Modi himself was unmoved by 'farmers' by ignoring farmers.


Not only this, amidst the agitation of the farmers against the agricultural laws, the Prime Minister sang his full guns in 'Mann Ki Baat' and made it clear that he was not in the mood to oblige them. Now the farmers who are unable to object to the Prime Minister are asking, after all, which farmer had demanded such laws?


The government's record of past peasant movements also remains a major obstacle in the atmosphere of trust between the two sides. How can these farmers forget that Tamil Nadu farmers, who came to Delhi in the same way in 2018, had to do a hundred things to get their demands - sometimes half-hearted, sometimes by holding human skulls on their heads and sometimes by drinking urine. They have a self-determination that this government is more interested in engaging the agitators than in providing solutions. She is still confusing him by arguing that at one time her anti-Congress was also in favor of agricultural reforms. However, the farmers are asked to oust the Congress from power and punish it, now what kind of punishment should they give to this government, then there is no answer from any side?


 But there are reasons to believe that in the name of labor reforms, this government, which has already made workers a fascination for corporate, will not be satisfied by putting farmers in the lap of corporate. There is no place when and when he goes through the path of privatization of railways and banks and dedicates his future to corporate worship. Of course, in view of the path on which it has moved, the future of the country will depend on whether it is able to develop a tone of collective resistance by the people being persecuted one by one, or not?


SOURCE DAINIK JAGRAN



Previous
Next Post »