Search

आरटीजीएस सुविधा जल्द ही 24 घंटे RTGS facility soon 24 hours

आरटीजीएस सुविधा जल्द ही 24 घंटे 

रिजर्व बैंक ने व्यवसायों के अनुकूल एक कदम की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि बड़े लेन-देन के लिये प्रयोग में आने वाली आरटीजीएस प्रणाली अगले कुछ दिनों में चौबीसों घंटे काम करने लगेगी। रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2019 में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली को चौबीसों घंटे के लिये उपलब्ध बनाया था। अभी रियल टाइम ग्लॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक काम करती

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्वैमासिक समीक्षा बैठक के बाद कहा कि आरटीजीएस प्रणाली अगले कुछ दिनों में चौबीसों घंटे काम करने लगेगी। ऐसा होने से पहले की तुलना में पांच दिन के बजाय अब सातों दिन एईपीएस, आईएमपीएस, एनईटीसी, एनएफएस, रूपे, यूपीआई लेन-देन के निपटान के क्रियान्वयन से स्वाभाविक जोखिम व दबाव कम होने का अनुमान है। यह भुगतान की पारिस्थितिकी को अधिक दक्ष बनायेगा।"

दास ने कहा कि डिजिटल भुगतान को सुरक्षित तरीके से बनाने के लिये यह निर्णय लिया गया है कि यूपीआई अथवा कार्ड के जरिये बिना संपर्क के किये जा सकने वाले भुगतान के मामलों में प्रति लेन-देन की सीमा को एक जनवरी 2021 से दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जाये। उन्होंने

कहा कि यह ग्राहकों की इच्छा पर निर्भर करेगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि इससे संबंधित परिचालन के दिशानिर्देश अलग से जारी किये जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक ने जुलाई 2019 से एनईएफटी व आरटीजीएस के माध्यम से किये जाने वाले लेन-देन पर शुल्क लेना बंद कर दिया है। एनईएफटी का इस्तेमाल दो लाख रुपये तक के लेन-देन में किया जाता है, जबकि बड़े लेन-देन

आरटीजीएस के माध्यम से किये जाते हैं। दास ने कहा कि लोगों के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये चरणबद्ध तरीके से मार्च 2024 तक सभी प्रखंडों में ऐसे केंद्र बनाये जायेंगे।


RTGS facility soon 24 hours


Announcing a move favorable to businesses, the Reserve Bank on Friday said that the RTGS system used for large transactions will start working round the clock in the next few days. In December 2019, the National Electronic Funds Transfer (NEFT) system was made available round the clock by the Reserve Bank. At present, Real Time Gloss Settlement (RTGS) system works from 7 am to 6 pm on all working days of the week except on the second and fourth Saturday of every month.

Reserve Bank Governor Shaktikanta Das said after the bi-monthly review meeting of the Monetary Policy Committee (MPC) that the RTGS system would start functioning round the clock in the next few days. The implementation of settlement of AEPS, IMPS, NETC, NFS, RUPE, UPI transactions is expected to reduce natural risks and pressures now, instead of five days before this happens. This will make the payment ecosystem more efficient. "

Das said that in order to make digital payments in a secure manner, it has been decided that in case of non-contactable payments through UPI or card, the per transaction limit from January 1, 2021 to two thousand rupees. Be increased to five thousand rupees. They

Said this will depend on the wishes of the customers. The Reserve Bank said that the operational guidelines related to this will be issued separately.

It is noteworthy that in order to promote digital payments in the country, the Reserve Bank has stopped charging fees from July 2019 on transactions done through NEFT and RTGS. NEFT is used in transactions up to two lakh rupees, while large transactions

Are done through RTGS. Das said that to promote financial literacy among the people, such centers will be built in all the blocks by March 2024 in a phased manner.


SOURCE - DAINIK JAGRAN 


Previous
Next Post »