Current Affairs 22 October 2021
करेंट अफेयर्स 22 अक्टूबर 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंपोर्टेंट
CONTENT
शाफी किदवई द्वारा लिखी गई नई बुक
परियोजना निगरानी पोर्टल लॉन्च
मध्य प्रदेश में राशन आपके द्वार योजना लागू होगी
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम का नया अध्यक्ष
पहले अश्वेत अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिंग पाल का निधन
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम बंद किया गया
इम्तियाज अली
पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता
नैनो नाइट्रोजन तरल उर्वरक
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ
माउंट एशो ज्वालामुखी
लैंसेट रिपोर्ट जारी
कार्ड टोकनआईजेशन प्लेटफार्म “NTS” लांच
“स्टार्ट इन माय स्काई” बुक प्रकाशित
करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न
प्रश्न- “सर सैयद अहमद खान: रीजन, रिलीजन एंड नेशन” बुक किसके द्वारा लिखी गई है?
प्रश्न- परियोजना निगरानी पोर्टल लॉन्च किस ने लांच किया?
प्रश्न- किस राज्य में राशन आपके द्वार योजना लागू होगी?
प्रश्न- राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
प्रश्न- हाल ही में अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री का निधन हो गया उनका नाम क्या है?
प्रश्न- हाल ही में भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम बंद किया गया इसे किस की सिफारिशों के बाद बंद किया गया है?
प्रश्न- हाल ही में पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया?
प्रश्न- चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किस भारतीय ने जीत हासिल की है?
प्रश्न- हाल ही में गैर हानिकारक नैनो नाइट्रोजन उर्वरक की 3.1 मिलियन लीटर की पहली खेप किस देश को भारत से प्राप्त हुई है?
प्रश्न- हाल ही में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कब अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा किया है?
प्रश्न- हाल ही में चर्चित रहा माउंट एशो ज्वालामुखी किस देश में फटा है?
प्रश्न- हाल ही कार्ड टोकनाइजेशन प्लेटफार्म “NTS”किसके द्वारा लांच
किया गया है?
प्रश्न-हाल ही में फ्यूचर टेक 2021 का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
शाफी किदवई द्वारा लिखी गई नई बुक
“सर सैयद अहमद खान: रीजन, रिलीजन एंड नेशन” शीर्षक से यह बुक लिखी गई है
बुक की प्रस्तावना प्रोफेसर इरफान हबीब द्वारा लिखी गई है
बुक में सर सैयद अहमद खान के आधुनिक भारत में योगदान का वर्णन तथा उनके जीवन से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है
सर सैयद अहमद खान
हिंदुस्तानी शिक्षक, दार्शनिक और नेता थे उन्होंने भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की थी
उनका जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में हुआ था और मृत्यु 27 मार्च 1898 को अलीगढ़ में हुई थी
उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की और उनके प्रयासों से ही अलीगढ़ क्रांति की शुरुआत हुई ,जिसमें शामिल बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया
1864 में उन्होंने साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की
परियोजना निगरानी पोर्टल लॉन्च
इस पोर्टल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंजीनियरिंग सेवाओं के लिए लॉन्च किया है
यह पोर्टल परियोजना की स्थापना से लेकर पूरा होने तक की वास्तविक समय की निगरानी में सहायक होगा
इस पोर्टल से उत्पादकता बढ़ाने, पारदर्शिता और सेना के ढांचागत विकास में मदद मिलेगी
मध्य प्रदेश में "राशन आपके द्वार" योजना लागू होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगले महीने से राज्य में इस योजना को लागू करने की घोषणा की
इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर के पास राशन सामग्री उपलब्ध कराना है
इस योजना में उन गांव में राशन पहुंचाया जाएगा जहां उचित मूल्य की दुकान नहीं है
मध्य प्रदेश
इसकी राजधानी भोपाल है
1 नवंबर 2000 तक क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य था
1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से 16 जिले अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की गई
मध्य प्रदेश की सीमाएं 5 राज्यों से मिलती है- पश्चिम में गुजरात से, उत्तर पश्चिम में राजस्थान से, उत्तर में उत्तर प्रदेश, पूर्व में छत्तीसगढ़, दक्षिण में महाराष्ट्र से घिरा हुआ है
मध्यप्रदेश में हीरे और तांबे का सबसे बड़ा भंडार है
जिले- 32
जनसंख्या घनत्व- 237
सबसे बड़ा शहर- इंदौर
मुख्यमंत्री- शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल- मंगू भाई छगनभाई पटेल
विधानसभा- 239 सीटें
राज्यसभा- 11 सीटें
लोकसभा- 29 सीटें
उच्च न्यायालय-जबलपुर
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम का नया अध्यक्ष
सेवानिवृत्त कमोडोर अमित रस्तोगी को राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम का नया अध्यक्ष बनाया गया
राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम
इसकी स्थापना 1953 में की गई थी
उद्देश्य- विभिन्न संस्थानों में विकसित तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए
यह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग तथा प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक उद्यम है
पहले अश्वेत अमेरिकी विदेश मंत्री कॉलिंग पाल का निधन
उनकी मृत्यु कोविड-19 की जटिलताओं की वजह से हुई है
वह विश्व मंच पर अमेरिकी सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति थे
अमेरिका
राजधानी- वाशिंगटन डी.सी
सबसे बड़ा शहर-न्यूयॉर्क
राष्ट्रभाषा- अंग्रेजी
राष्ट्रपति -जो. बिडेन
उपराष्ट्रपति -कमला हैरिस
मुख्य न्यायाधीश- जॉन रॉबर्ट्स
हाउस स्पीकर- नैंसी पेलोसी
मुद्रा- अमेरिकी डॉलर
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम बंद किया गया
भारतीय रेलवे ने इसको बंद करने का फैसला संजीव सान्याल की सिफारिशों के आधार पर किया
भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम
इसकी स्थापना 12 अप्रैल 2012 को देशभर के स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए किया गया था
इम्तियाज अली
निर्देशक -निर्माता इम्तियाज अली रूसी फिल्म महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर बने
इस महोत्सव में रूस की प्रसिद्ध और लोकप्रिय फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी
पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया
21 अक्टूबर को
यह दिन पुलिसकर्मियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है
21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के 20 कर्मियों की एक गश्ती टीम पर चीनी बलों ने घात लगाकर हमला किया था , इस घटना में चीन से लड़ते हुए 10 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे
इसीलिए 21 अक्टूबर को भारत में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है
यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है
इसकी स्थापना 27 जुलाई 1939 को हुई थी
मुख्यालय नई दिल्ली में है
इसके महानिदेशक कुलदीप सिंह है
इंटेलिजेंस ब्यूरो
स्थापना 1987 में हुई थी
भारत की सबसे पुरानी आंतरिक खुफिया एजेंसी है
यह एजेंसी देश में खुफिया ऑपरेशनों को संचालित करती है
चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता
हाल ही में इस प्रतियोगिता को तलवारबाज भवानी देवी ने जीता है
वह भारत की पहली ओलंपिक तलवारबाज हैं
विश्व रैंकिंग में 50 वें स्थान पर है और राष्ट्रीय स्तर पर पहले स्थान पर है
नैनो नाइट्रोजन तरल उर्वरक
गैर हानिकारक नैनो नाइट्रोजन उर्वरक की 3.1 मिलियन लीटर की पहली खेप श्रीलंका को भारत से प्राप्त हुई
यह श्रीलंका के पूर्वी प्रांतों में मक्का और धान की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होगा
इससे पहले श्रीलंका ने रासायनिक उर्वरकों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था
यह प्रतिबंध श्रीलंका के राष्ट्रपति ने श्रीलंका में खेती को 100 परसेंट जैविक बनाने के लिए लगाया था
इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने पारंपरिक यूरिया के स्थान पर इसका विकास किया
नैनो यूरिया के उपयोग से किसान की फसल की पैदावार बढ़ सकती है और 50% तक नाइट्रोजन की बचत हो सकती है
श्रीलंका
राजधानी - जयवर्धनेपुरा कोट्टे
इससे पहले राजधानी कोलंबो थी
राजभाषा- सिंहली और तमिल
सरकार का प्रकार- लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य
राष्ट्रपति- गोटबाया राजपक्षे
स्वतंत्रता- 4 फरवरी 1948 को यूनाइटेड किंग्डम से मिली
मुद्रा- श्रीलंका रुपया
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ
जनवरी 2022 में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ अपने पद से इस्तीफा देंगीं
वे आईएमएफ की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री थी
वह जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में आईएमएफ में शामिल हुई थी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1945 में हुई थी
मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है
क्रिस्टालीना जॉर्जीवा इसकी प्रबंध निदेशक हैं
माउंट एशो ज्वालामुखी
जापान का यह ज्वालामुखी हाल ही में फट गया
जापान की मौसम एजेंसी ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है
माउंट एसो दुनिया के सबसे बड़े सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है
यह जापान का सबसे बड़ा ज्वालामुखी भी है
यह ज्वालामुखी क्यूशू द्वीप में स्थित है
जापान
यह एशिया महाद्वीप के पूर्व में स्थित है
जापान 4 बड़े और कई छोटे दीपों का एक समूह है यह एशिया के पूर्व में उत्तर पश्चिम प्रशांत महासागर में स्थित है
यह पश्चिम में जापान सागर से उत्तर में ओखोटस्क सागर से पूर्वी चीन सागर तक तथा दक्षिण में ताइवान तक फैला हुआ है
इसकी राजधानी और सबसे बड़ा नगर टोक्यो है
राष्ट्रभाषा जापानी है
मुद्रा जापानी येन है
लैंसेट रिपोर्ट जारी
यह रिपोर्ट मेडिकल जर्नल लैंसेट ने जारी किया है
इसका शीर्षक “द लैंसेट काउंट डाउन ऑन हेल्थ एंड क्लाइमेट चेंज” है
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 1990 की तुलना में 15% अधिक गर्मी की चपेट में आ गया है
रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश, भारत और पाकिस्तान में 2020 में गर्मी के चलते काम के घंटों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2018 और 2019 में भारत और ब्राजील में गर्मी से संबंधित मृत्यु दर में सबसे बड़ी वृद्धि हुई थी
जलवायु परिवर्तन के कारण हवा, पानी और खानपान से संबंधित रोगों में बढ़ोतरी के लिए परिस्थितियां उत्पन्न हुई जिससे चिकनगुनिया वायरस, जिका वायरस और अन्य महामारी बढ़ने की संभावना बढ़ी है
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण 2020 में दुनिया भर में लगभग 295 बिलीयन घंटे के संभावित कार्य नष्ट हो गए
कार्ड टोकनआईजेशन प्लेटफार्म “NTS” लांच
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस प्लेटफार्म को लॉन्च किया है
इसका उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाना और उपभोक्ताओं को एक आसान खरीदारी अनुभव प्रदान करना है
नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
स्थापना- 2008
मुख्यालय- मुंबई
फ्यूचर टेक 2021 का आयोजन
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा 19 से 27 अक्टूबर 2021 तक फ्यूचरटेक 2021 का आयोजन किया जाएगा
इस सम्मेलन का विषय “ भविष्य के निर्माण के लिए ड्राइविंग प्रौद्योगिकियों, हम सभी भरोसा कर सकते हैं” है
भारतीय उद्योग परिसंघ
स्थापना- 1895
अध्यक्ष- टी.वी नरेंद्रन
मुख्यालय- नई दिल्ली
“स्टार्ट इन माय स्काई” बुक प्रकाशित
यह बुक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री दिव्या दत्ता द्वारा लिखी गई है
ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिंसन ने सन्यास लिया
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया
वह 21 टेस्ट और 15 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया
राजधानी -कैनबरा
राष्ट्रीय भाषा- अंग्रेजी
मुद्रा- ऑस्ट्रेलियन डॉलर
प्रधानमंत्री- स्कॉट मॉरीसन
करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न
प्रश्न- “सर सैयद अहमद खान: रीजन, रिलीजन एंड नेशन” बुक किसके द्वारा लिखी गई है?
1- तस्लीमा नसरीन
2- जावेद अख्तर
3- अमित शाह
4- साफी किदवई
उत्तर--साफी किदवई
प्रश्न- परियोजना निगरानी पोर्टल लॉन्च किस ने लांच किया?
1- अमित शाह
2- राजनाथ सिंह
3- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
4- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
उत्तर-- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
प्रश्न- किस राज्य में राशन आपके द्वार योजना लागू होगी?
1- उत्तर प्रदेश
2- राजस्थान
3- झारखंड
4- मध्य प्रदेश
उत्तर-- मध्य प्रदेश
प्रश्न- राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?
1- अमन अग्रवाल
2- मोहित खंडेलवाल
3- अमित सहगल
4- अमित रस्तोगी
उत्तर-- अमित रस्तोगी
प्रश्न- हाल ही में अमेरिका के पहले अश्वेत विदेश मंत्री का निधन हो गया उनका नाम क्या है?
1- कॉलिंग पाल
2- एंथोनी डिसूजा
3- मोंटी एंडथे
4- जेम्स पालक
उत्तर--कॉलिंग पाल
प्रश्न- हाल ही में भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम बंद किया गया इसे किस की सिफारिशों के बाद बंद किया गया है?
1- संजीव सान्याल
2- अमित खंडेलवाल
3- मोहित आहूजा
4- संजय डिसूजा
उत्तर-- संजीव सान्याल
प्रश्न- हाल ही में पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया?
1- 22 अक्टूबर
2- 23 अक्टूबर
3- 24 अक्टूबर
4- 21 अक्टूबर
उत्तर-- 21 अक्टूबर
प्रश्न- चार्लेविल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किस भारतीय ने जीत हासिल की है?
1- भवानी देवी
2- अमित कुमार
3- मोहित आहूजा
4- अंजेश खंडेलवाल
उत्तर--भवानी देवी
प्रश्न- हाल ही में गैर हानिकारक नैनो नाइट्रोजन उर्वरक की 3.1 मिलियन लीटर की पहली खेप किस देश को भारत से प्राप्त हुई है?
1- नेपाल
2- भूटान
3- अफगानिस्तान
4- श्रीलंका
उत्तर-- श्रीलंका
प्रश्न- हाल ही में आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कब अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा किया है?
1- जनवरी 2022 में
2- फरवरी 2022 में
3- मार्च
4- अप्रैल 2022
उत्तर-- जनवरी 2022 में
प्रश्न- हाल ही में चर्चित रहा माउंट एशो ज्वालामुखी किस देश में फटा है?
1- ऑस्ट्रेलिया
2- जापान
3- अमेरिका
4- ब्रिटेन
उत्तर-- जापान
प्रश्न- हाल ही कार्ड टोकनाइजेशन प्लेटफार्म “NTS”किसके द्वारा लांच
किया गया है?
1- आईएमएफ
2- वित्त मंत्रालय
3- डब्ल्यूटीओ
4- नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
उत्तर-- नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया
प्रश्न-हाल ही में फ्यूचर टेक 2021 का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
1- वित्त मंत्रालय
2- कोयला मंत्रालय
3- भारतीय उद्योग परिसंघ
4- नीति आयोग
उत्तर--भारतीय उद्योग परिसंघ
ConversionConversion EmoticonEmoticon