Current Affairs 11 October 2021
करेंट अफेयर 11 अक्टूबर 2021
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इम्पोर्टेंट
CONTENT
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी के लिए केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा लगाई
यूपी के रामपुर में 16 से 25 अक्टूबर तक हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा
उत्तर प्रदेश
विदेश मंत्री एस जयशंकर किरगिज गणराज्य, कजाकिस्तान और आर्मेनिया की चार दिवसीय यात्रा करेंगे
किर्गिस्तान
कजाखिस्तान
आर्मेनिया
स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट लांच
यूनेस्को
भारत के नए टाइगर रिजर्व की घोषणा
छत्तीसगढ़
सैन्य अभ्यास“ अजय योद्धा” शुरू
मिशन कवच कुंडल लांच किया
महाराष्ट्र
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन
डब्ल्यूएचओ द्वारा स्वीकृत पहली मलेरिया वैक्सीन
आयुध निदेशालय के पहले महा निदेशक
केंद्र सरकार ने बौद्ध सर्किट ट्रेन दूर का आयोजन किया
FIH स्टार अवॉर्ड
“अर्थशास्त्री गांधी: द रूट्स एंड द रेलेवन्स ऑफ द पॉलीटिकल इकोनामी ऑफ द महात्मा बुक
करेंट अफेयर पर आधारित प्रश्न
प्रश्न -हाल ही में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया?
प्रश्न- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी कीमतों में नरमी के लिए स्टॉक की सीमा लगा दी है?
प्रश्न- 16 से 25 अक्टूबर तक हुनर हॉट आयोजन कहाँ किया जाएगा?
प्रश्न- विदेश मंत्री एस जयशंकर किन देशों की यात्रा करने वाले हैं?
प्रश्न- स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट किस ने लॉन्च किया?
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में भारत के नए टाइगर रिज़र्व की घोषणा की गई है?
प्रश्न- हाल ही में सैन्य अभ्यास अजय वॉरियर किन देशों के बीच शुरू हुआ?
प्रश्न- मिशन कवच कुंडल किस राज्य में लॉन्च किया गया है?
प्रश्न- हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया?
प्रश्न- हाल ही में भारत किस गठबंधन में शामिल हुआ है?
प्रश्न - हाल ही में किसने मलेरिया की पहली वैक्सीन को स्वीकृति प्रदान किया?
प्रश्न- हाल ही में आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने हैं?
प्रश्न- हाल ही मेंFIH स्टार अवॉर्ड में पुरुष वर्ग में किसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया?
प्रश्न- हाल ही में अर्थशास्त्री गाँधी द रूट्स एंड द रेलेवन्स आँ फ द पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ द महात्मा बुक
किसने लिखी?
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
10 अक्टूबर को मनाया गया
उद्देश्य-
मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना
पहली बार 10 अक्टूबर 1992 को मनाया गया था
थीम क्या है?
'एक असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य'
घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी के लिए केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों पर स्टॉक सीमा लगाई
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने एक ऐतिहासिक निर्णय में खाद्य तेलों और तिलहन पर 31 मार्च
तक की अवधि के लिए स्टॉक की सीमा लगा दी है
केंद्र के इस फैसले से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में नरमी आएगी जिससे देशभर के उपभोक्ताओं
को राहत मिलेगी
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग
यह देश की खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है
यह विभाग कई महत्वपूर्ण कार्यों जैसे खाद्य सामग्री का वितरण, भंडारण, खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति इत्यादि का
संचालन करता है
केंद्रीय मंत्री- श्री पीयूष गोयल
यूपी के रामपुर में 16 से 25 अक्टूबर तक हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में आयोजित होने जा रहे 75 हुनर हाट की श्रृंखला के तहत इस हुनर
हाट का आयोजन किया जा रहा है
इसके तहत 30 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार अपने स्वदेशी उत्कृष्ट
हस्तनिर्मित उत्पादों को बिक्री के लिए लाएंगे और हुनर हाट में प्रदर्शित करेंगे
उत्तर प्रदेश
जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है
प्रयागराज उत्तर प्रदेश की न्यायिक राजधानी है
लखनऊ उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक और विधायक राजधानी है
इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से लगती है
सन् 2000 में उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी पहाड़ी भाग से उत्तरांचल राज्य का निर्माण किया गया जिससे उत्तराखंड
के नाम से जाना जाता है
सबसे बड़ा शहर- कानपुर
राजधानी- लखनऊ
गठन 24 जनवरी 1950 पच्चास
राज्यपाल- आनन्दी बेन पटेल
मुख्यमंत्री- योगी आदित्यनाथ
उच्च न्यायालय- प्रयागराज
विदेश मंत्री एस जयशंकर किरगिज गणराज्य, कजाकिस्तान और आर्मेनिया की चार दिवसीय यात्रा करेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर सबसे पहले किरगिज़ गणराज्य पहुंचेंगे
विदेश मंत्री के तौर पर यह उनका इस देश का पहला दौरा होगा
किर्गिस्तान
मध्य एशिया में स्थित एक देश है
यह चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है
इसके उत्तर में कज़ाकिस्तान पश्चिम में उज्बेकिस्तान दक्षिण पश्चिम है ताजीकिस्तान और पूर्व में चीन स्थित है
कजाखिस्तान
यूरेशिया में स्थित एक देश है
यह देश पहले सोवियत संघ का हिस्सा था
क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया का नवाँ सबसे बड़ा देश है
राजधानी- नूर सुल्तान
सबसे बड़ा नगर- अलमाटी
आर्मेनिया
पश्चिमी एशिया और यूरोप के काकेशस क्षेत्र में स्थित है
चारो तरफ से भूमि से घिरा देश है
राजधानी और सबसे बड़ा नगर- येरेवान
स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट लांच
विश्व शिक्षक दिवस(5 अक्टूबर) के अवसर पर यूनेस्को यानी संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक
संगठन ने भारत के लिए यह रिपोर्ट लांच की
यह इसका तीसरा संस्करण है
इस रिपोर्ट के अनुसार महिला शिक्षकों का उच्च अनुपात चंडीगढ़, दिल्ली ,केरल पंजाब और तमिलनाडु में है
महिला शिक्षकों का निम्न अनुपात त्रिपुरा ,असम,राजस्थान ,झारखंड और बिहार में है
रिपोर्ट आवधिक सर्वेक्षण और शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सूचना प्रणाली डाटा के विश्लेषण पर आधारित है
इस रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 1.2 लाख एकल शिक्षक विद्यालय हैं
रिपोर्ट के अनुसार भारत को शिक्षकों की वर्तमान कमी को पूरा करने के लिए 11 .16 लाख अतिरिक्त शिक्षकों की
जरूरत है
त्रिपुरा में सबसे कम महिला शिक्षक हैं उसके बाद असम, झारखंड और राजस्थान का स्थान है
महिला शिक्षा के मामले में गोवा, दिल्ली, केरल और चंडीगढ़ सबसे आगे हैं
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार छात्र- शिक्षक अनुपात कक्षा 1 से 5 में 30:1 और इससे ऊपर की कक्षा में
35:1 होना चाहिए
रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की कुल उपलब्धता पूरे भारत में 22 परसेंट है
डिजिटल इन्फ्राट्रक्चर की उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्रों में 18 परसेंट और शहरी क्षेत्रों में 43 परसेंट है
पूरे भारत में स्कूलों में इंटरनेट की पहुंच 19
प्रतिशत है
रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर भारत, ग्रामीण क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में शिक्षकों की संख्या में वृद्धि करने की आवश्यकता है
इसके अलावा शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता है
यूनेस्को
संयुक्त राष्ट्र का एक निकाय हैं इसका कार्य शिक्षा, प्रकृति तथा समाज विज्ञान, संस्कृति तथा संचार के माध्यम से
अंतर्राष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है
स्थापना- 16 नवंबर 1946
भारत 1946 में इसका सदस्य बना
यूनेस्को के 193 सदस्य देश हैं
यूनेस्को साक्षरता बढ़ाने वाले कार्यक्रम को प्रयोजित करता है साथ ही वैश्विक धरोंहरों की इमारतों और पार्को के
संरक्षण के लिए भी कार्य करता है
भारत के नए टाइगर रिजर्व की घोषणा
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान तथा TAMOR पिंगला वन्यजीव अभ्यारण्य के संयुक्त
क्षेत्रों को नए टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी
यह मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा मे स्थित है
यह छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व है
इसके अलावा अचानकमार टाइगर रिजर्व, इंद्रावती टाइगर रिजर्व और उदंती- सीतानदी टाइगर रिजर्व है
छत्तीसगढ़
राज्यपाल- अनुसुइया उइके
मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी
स्थापना 2005 में
भारत सरकार के अधीन यह संस्था कार्य करती है
इसका गठन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत किया गया
इसके अध्यक्ष भारत के पर्यावरण मंत्री होते हैं
उपाध्यक्ष पर्यावरण राज्य मंत्री होते हैं
सैन्य अभ्यास“ अजय योद्धा” शुरू
भारत और ब्रिटेन के बीच
यह इसका छठा संस्करण है
मिशन कवच कुंडल लांच किया
महाराष्ट्र सरकार ने
प्रतिदिन 15 लाख लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य के साथ यह अभियान शुरू किया गया
यह अभियान 1 सप्ताह चलेगा
8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2021 तक
महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री- उधव ठाकरे
राज्यपाल- भगत सिंह कोश्यारी
राजधानी- मुंबई
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
9 अक्टूबर को मनाया गया
पहली बार 2006 में मनाया गया था
यह दिन प्रवासी पक्षियों और उनके लक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है
प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन
भारत आधिकारिक तौर पर इस गठबंधन में शामिल हो गया है
यह 70 से अधिक देशों का एक समूह है
भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के समूह यानी ब्रिक्स देशों में पहला देश है जो इस ग्रुप में शामिल हुआ है
इस गठबंधन का क्या उद्देश्य है?
2030 तक दुनिया के कम से कम 30% भूमि और महासागर की रक्षा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौते को बढ़ावा
देना
डब्ल्यूएचओ द्वारा स्वीकृत पहली मलेरिया वैक्सीन
इस वैक्सीन को ब्रिटिश दवा निर्माता ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन द्वारा विकसित किया गया है
डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष- टेडरोज अधनोम
स्थापना- 7 अप्रैल 1948
डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय- जेनेवा स्वीटजरलैंड
आयुध निदेशालय के पहले महा निदेशक
ई.आर शेख आयुध निदेशालय के महा निदेशक बने
केंद्र सरकार ने बौद्ध सर्किट ट्रेन दूर का आयोजन किया
इसका उद्देश्य देश में बौद्ध पर्यटन की संभावनाओं का उपयोग करना है
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने
कहां से?
सफदरजंग रेलवे स्टेशन से
केंद्र सरकार की “देखो अपना देश ”पहल के हिस्से के रूप में इस टूर का आयोजन किया गया है
इस कार्यक्रम में होटल व्यवसायियों, राज्य सरकार के अधिकारियों, टूर ऑपरेटरों सहित लगभग 125 प्रतिनिधियों
के भाग लेने की उम्मीद है
FIH स्टार अवॉर्ड
प्लेयर ऑफ द ईयर- हरमनप्रीत सिंह( पुरुष) और गुरजीत कौर( महिला)
कोच ऑफ द ईयर- ग्राहम रीड( पुरुष), सार्जन मारीन( महिला)
राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर- विवेक सागर प्रसाद( पुरुष), शर्मिला देवी( महिला)
गोलकीपर द ईयर- पीआर श्रीजेश (पुरुष), सविता पूनिया( महिला)
इन अवॉर्ड्स की घोषणा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने की
“अर्थशास्त्री गांधी: द रूट्स एंड द रेलेवन्स ऑफ द पॉलीटिकल इकोनामी ऑफ द महात्मा बुक
भारतीय उद्यमी और लेखक जयतीर्थ राव ने लिखी है
करेंट अफेयर पर आधारित प्रश्न
प्रश्न -हाल ही में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया?
15 अक्टूबर
10 अक्टूबर
20 अक्तूबर
17 अक्तूबर
उत्तर-10 अक्टूबर
प्रश्न- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसकी कीमतों में नरमी के लिए स्टॉक की सीमा लगा दी है?
मक्का
बाजरा
धान
खाद्य तेल
उत्तर- खाद्य तेल
प्रश्न- 16 से 25 अक्टूबर तक हुनर हॉट आयोजन कहाँ किया जाएगा?
राजस्थान
मध्य प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश
उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
प्रश्न- विदेश मंत्री एस जयशंकर किन देशों की यात्रा करने वाले हैं?
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल भूटान
अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया रूस चाइना
सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, अफ्रीका
किर्गिस्तान कजाखिस्तान, ओमान
उत्तर- किर्गिस्तान, कजाखिस्तान, ओमान
प्रश्न- स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट किस ने लॉन्च किया?
डब्ल्यूएचओ
वर्ल्ड बैंक
आईएमएफ
यूनेस्को
उत्तर- यूनेस्को
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य में भारत के नए टाइगर रिज़र्व की घोषणा की गई है?
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पश्चिम बंगाल
छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़
प्रश्न- हाल ही में सैन्य अभ्यास अजय वॉरियर किन देशों के बीच शुरू हुआ?
भारत -अफगानिस्तान
भारत -अमेरिका
भारत- रूस
भारत- ब्रिटेन
उत्तर- भारत और ब्रिटन के बीच
प्रश्न- मिशन कवच कुंडल किस राज्य में लॉन्च किया गया है?
मध्य प्रदेश
जम्मू और कश्मीर
तमिल नाडु
महाराष्ट्र
उत्तर- महाराष्ट्र
प्रश्न- हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया?
10 अक्टूबर
पांच अक्तूबर
सात अक्तूबर
नौ अक्तूबर
उत्तर- नौ अक्तूबर
प्रश्न- हाल ही में भारत किस गठबंधन में शामिल हुआ है?
ब्रिक्स
शार्क
गावी
प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन
उत्तर- प्रकृति और लोगों के लिए उच्च महत्वाकांक्षा गठबंधन
प्रश्न - हाल ही में किसने मलेरिया की पहली वैक्सीन को स्वीकृति प्रदान किया?
डब्ल्यूटीओ
यूनेस्को
विश्व स्वास्थ्य संगठन
आईएमएफ
उत्तर- विश्व स्वास्थ्य संगठन
प्रश्न- हाल ही में आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक कौन बने हैं?
रामशरण वर्मा
शरणजीत जोशी
भीम राव खान
ई आर शेख
उत्तर- ई आर शेख
प्रश्न- हाल ही मेंFIH स्टार अवॉर्ड में पुरुष वर्ग में किसे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया?
मनप्रीत सिंह
मोहन प्रीत आहूजा
सोहन बटनानी
हरमनप्रीत सिंह
उत्तर- हरमनप्रीत सिंह
प्रश्न- हाल ही में अर्थशास्त्री गाँधी द रूट्स एंड द रेलेवन्स आँफ द पॉलिटिकल इकोनॉमी ऑफ द महात्मा
बुक किसने लिखी?
चेतन भगत
मोहन भागवत
रघुराम राजन
जयतीर्थ राव
उत्तर- जयतीर्थ राव
ConversionConversion EmoticonEmoticon