Search

Current Affairs 18 October 2021 करेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंपोर्टेंट

Current Affairs 18 October 2021 

करेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2021  

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंपोर्टेंट



CONTENT

₹100 लाख करोड़ के पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ

भारत में अब क्वारंटाइन नहीं होंगे ब्रिटिश नागरिक

पीएनबी ने गोल्ड लोन पर व्याज दरें घटाई

सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 270.73 लाख करोड़

इन्फोसिस का दूसरी तिमाही का लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा

श्रीनगर से अब शारजाह के लिए सीधी उड़ान

म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 सैनिक मारे गए

विश्व खाद्य दिवस

दुनिया के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री

“युद्ध अभ्यास” भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच शुरू

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन  का नया अध्यक्ष

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन

भारत का पहला वन “हेल्थ कंसोर्सियम” लॉन्च

भारत यूएनएचआरसी के लिए फिर से निर्वाचित हुआ

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

करेंटअफेयर पर आधारित प्रश्न

प्रश्न- हाल ही में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए के पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ  किया?

प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार ने सीमांत राज्यों में बीएसएफ को कितने किलोमीटर तक भीतर जाकर कार्रवाई का अधिकार प्रदान किया है?

प्रश्न- हाल ही में भारत की यात्रा करने वालेकिस देश के नागरिकों  पर कोरोना के संबंधित प्रतिबंधों को वापस ले लिया?

प्रश्न- हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में सोने के आभूषणों  के एवज में कर्ज पर ब्याज दरों में कितने परसेंट की कमी कर दी है?

प्रश्न- हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इंफोसिस का दूसरी तिमाही का लाभ कितने प्रतिशत बढ़ गया?

प्रश्न- रिला का मार्केट कैप कितने रुपए के पार निकल गया?

प्रश्न- श्रीनगर से अब शारजाह के लिए सीधी उड़ान कब शुरू होगी

प्रश्न- हाल ही में सरकार ने किस उत्पाद पर टैक्स में बड़ीकटौती की घोषणा किया?

प्रश्न-हाल ही में  भारत के सेना प्रमुख ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुखों से वार्ता किया?

प्रश्न- हाल ही में किस देश में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 सैनिक मारे गए?

प्रश्न- हाल ही में विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया?

प्रश्न- इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम क्या है?

प्रश्न -हाल ही में कौन दुनिया के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं?

प्रश्न- हाल ही में आयोजित “युद्ध अभ्यास” भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?

प्रश्न- हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया?

प्रश्न- हाल ही में किसने वन हेल्थ कंसोर्सियम लांच किया ?

प्रश्न- हाल ही में भारत यूएनएचआरसी के किस कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुआ है?



₹100 लाख करोड़ के पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ

अगले ढाई दशक में देश का बुनियादी ढांचा पूरी तरह से बदल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अक्टूबर को प्रगति मैदान में 100 लाख करोड़ रुपये का गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ किया। 
इस मास्टर प्लान में 1,200 से अधिक औद्योगिक क्लस्टर और दो रक्षा कारिडोर शामिल हैं, जिन्हें परिवहन के विभिन्न साधनों से जोड़ा जाएगा। 
फिलहाल पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में बुनियादी ढांचे से जुड़ी उन परियोजनाओं को शामिल किया गया है, जिन्हें वर्ष 2024-25 तक पूरा किया जाना है। इस मास्टर प्लान के तहत डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किए जाएंगे, जिसके तहत केंद्र सरकार के 16 मंत्रालय एक साथ इन परियोजनाओं की योजना तैयार करेंगे। 
इस डिजिटल प्लेटफार्म से सभी परियोजनाओं की उपग्रह से ली गई तस्वीर, वहां की रियल टाइम स्थिति, हो रही प्रगति, वहां उपलब्ध जमीन, पानी व अन्य सभी प्रकार की जानकारी ली जा सकेगी। 
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों का एक समूह इन सभी परियोजनाओं की निगरानी करेगा।

क्या होगा फायदा? 


लाजिस्टिक (परिवहन) लागत कम होगी, जिससे निर्यात बढ़ेगा और घरेलू स्तर पर भी लोगों को सस्ते सामान मिलेंगे। 
किसानों की खेती की लागत में भी कमी आएगी। हर प्रकार के बुनियादी ढांचे की परियोजना दूसरी परियोजना की मदद करेगी, एक दूसरे का पूरक बनेगी। 
सरकार को प्रभावी योजना व नीति बनाने में मदद मिलेगी, सरकार का अनावश्यक खर्च बचेगा और उद्यमियों को भी किसी प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। 
निवेशकों को सरकार तय समय में अपनी प्रतिबद्धता दिखा पाएगी, जिससे भारत नए निवेश स्थान के रूप में उभरेगा।

वर्ष 2024-25 तक क्या-क्या होना है ?


सौर ऊर्जा की उत्पादन क्षमता को 87.7 गीगाबाट से बढ़ाकर 225 गीगावाट तक ले जाने की तैयारी है
रेलवे की कार्गों परिवहन क्षमता को 121 करोड़ टन से बढ़ाकर 160 करोड़ टन तक पहुंचाने का है लक्ष्य सभी गांवों तक 4जी कनेक्टिविटी पहुंचाने की योजना  है 
ट्रांसमिशन लाइन को 4,54,200 किमी तक ले जाना है

मामूली सुधार, बड़ा योगदान 

लाजिस्टिक्स परफार्मेस पर पाब्लो कोटो-मिलान की रिपोर्ट के अनुसार, लाजिस्टिक्स में एक फीसद का सुधार आर्थिक विकास में 1.1 से 3.4 फीसद तक का योगदान देता है
ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिक बंदरगाह जीडीपी को सीधे बढ़ाते हैं। 
13 यूरोपीय देशों के 120 बंदरगाह वाले क्षेत्रों के विश्लेषण में पता चला कि वहां की जीडीपी में तेज वृद्धि हुई। शिपिंग कनेक्टिविटी में एक मानक अंक का सुधार माल भाड़े को 287 डालर तक कम कर सकता है
इसी तरह बंदरगाहों के बुनियादी ढांचे में एक मानक अंक का सुधार माल भाड़े को 225 डालर तक कम कर सकता है।


सीमांत राज्यों में बीएसएफ को 50 किलोमीटर तक कार्रवाई का अधिकार 

आतंकवाद और सीमा पार अपराधों के खिलाफ जीरो टालरेस (शून्य सहनशीलता) की नीति बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर भीतर तक तलाशी करने, संदिग्धों की गिरफ्तारी और जब्ती करने का अधिकार दिया है। 
यह व्यवस्था भारत पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लागू होगी। 

भारत में अब क्वारंटाइन नहीं होंगे ब्रिटिश नागरिक

भारत ने 13 अक्टूबर, को भारत की यात्रा करने वाले ब्रिटिश नागरिकों पर लगाए गए कोरोना से संबंधित प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। भारत आने पर उन्हें अब दस दिन के लिए क्वारंटाइन नहीं होना पड़ेगा।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ब्रिटेन से आने वालों पर अतिरिक्त जांच और क्वारंटाइन करने वाली यात्रा एडवाइजरी में ढील दी गई है। यह कदम ब्रिटिश सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन लगवा कर आने वाले भारतीय यात्रियों पर रोक हटाने और दस दिन की अनिवार्य क्वारंटाइन बंद करने के फैसले के प्रतिकार करने के रूप में सामने आया है। 11 अक्टूबर को जारी आधिकारिक सूचना में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए संशोधित दिशानिर्देश वापस ले लिए गए हैं।

पीएनबी ने गोल्ड लोन पर व्याज दरें घटाई 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को सोने के आभूषण और सावरेन गोल्ड बांड के एवज में कर्ज पर ब्याज दरें 1.45 प्रतिशत घटा दी हैं
बैंक अब गोल्ड बांड पर 7.20 प्रतिशत और आभूषणों के बदले 7.30 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देगा। घर के लिए कर्ज लेने वालों के लिए व्याज दरें अब 6.60 प्रतिशत से शुरू होंगी. जबकि ग्राहक 7.15 प्रतिशत की दर से कार ऋण और 8.95 प्रतिशत के ब्याज पर पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।

सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 270.73 लाख करोड़ 

शेयर बाजारों में उछाल के बीच 13 अक्टूबर  को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2.70,73,296.03 करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.74 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,737.05 के अपने उच्चस्तर पर पहुंच गया। 

इन्फोसिस का दूसरी तिमाही का लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा 

इन्फोसिस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 11.9 प्रतिशत बढ़कर 5,421 करोड़ रुपये पर हो  गया। वहीं उसकी आमदनी 20.5  प्रतिशत बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, विप्रो का दूसरी तिमाही में मुनाफा पिछले साल के | मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर 2930 करोड़ रहा । 
पहली तिमाही के मुनाफे  2484 करोड़ की तुलना में इसमें 19.6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। 

रिलायंस का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13 अक्टूबर  को बाजार बंद होने के समय 17 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 17,09,050.47  करोड़ रुपये हो गया।


श्रीनगर से अब शारजाह के लिए सीधी उड़ान

23 अक्टूबर को होगी शुरुआत, 
सप्ताह में दो दिन उड़ान, जम्मू कश्मीर में पर्यटन और निर्यात को लगेंगे पंख
खाड़ी देशों में कारोबार करने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को अब दिल्ली, अमृतसर या मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। अब वह श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ही सीधे रवाना हो सकेंगे इससे न सिर्फ उनका समय और पैसा बचेगा, बल्कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन व अन्य कारोबारी गतिविधियां भी लाभान्वित होंगी। 
निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी गो फर्स्ट (गो-एयर) 23 अक्टूबर से श्रीनगर-शारजाह के बीच विमान सेवा शुरू कर रही है। यह विमान सेवा शुरू होने से कश्मीर में दस्तकारों का सामान अधिक मात्रा और सस्ती दरों पर खाड़ी देशों में कम समय में पहुंचेगा। फलों का विदेश में निर्यात जोर पकड़ेगा। खाड़ी देशों में कश्मीर के सामान के लिए एक बड़ा बाजार उपलब्ध है, उसका फायदा होगा। मौजूदा समय में कश्मीर से खाड़ी देशों के लिए सामान का निर्यात दिल्ली-मुंबई के रास्ते ही होता है।

खाने का तेल सस्ता करने के लिए सरकार ने की टैक्स में बड़ी कटौती

खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। 
सरकार ने पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल की कच्ची किस्मों पर मार्च, 2022 तक के लिए कृषि उपकर और कस्टम ड्यूटी में कटौती की है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआइसी) ने एक अधिसूचना में कहा, शुल्क में कटौती 14 अक्टूबर से प्रभावी होगी। सरकार इस कदम से त्योहारी मौसम में खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और घरेलू उपलब्धता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। कृषि उपकर की बात करें तो यह कच्चे पाम तेल पर अब 7.5 प्रतिशत लगेगा, जबकि कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल के लिए इसकी दर पांच प्रतिशत होगी। कीमतों पर लगाम लगाने और घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए केंद्र ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम किया है। इसके अलावा जमाखोरी के खिलाफ भी कदम उठाए गए हैं। 


श्रीलंका से रणनीतिक सहयोग बढ़ाएगा भारत


भारतसेना प्रमुख जनरल नरवणे की कोलंबो में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य प्रमुखों से वार्ता की
दोनों देशों में सैन्य सहयोग को बढ़ाने के लिए विस्तार से की गई बातचीत
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को श्रीलंका में वहां के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात की। 
इस दौरान दोनों देशों में सैन्य सहयोग को बढ़ाने के लिए विस्तार से वार्ता की गई। जनरल नरवणे श्रीलंका के अपने समकक्ष जनरल शवेंद्र सिल्वा के निमंत्रण पर चार दिनों की यात्रा पर मंगलवार को कोलंबो पहुंचे थे। 
जनरल नरवणे ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात कर द्विपक्षीय मसलों और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की। 
राष्ट्रपति राजपक्षे श्रीलंका की सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ हैं। जनरल नरवणे ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से भी मुलाकात की। 

चाबहार के जरिये आर्मेनिया से नजदीकी बढ़ाएगा भारत

आर्मेनिया की यात्रा पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वहां से आवागमन का मार्ग बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बात कही है। उन्होंने ईरान के चाबहार बंदरगाह से उत्तर-दक्षिण कारिडोर बनाकर आर्मेनिया से संपर्क स्थापित करने का मार्ग सुझाया है। इसके जरिये भारत और आमनिया अपना व्यापार बढ़ा सकेंग। जयशंकर ने यह सुझाव आर्मेनिया के शीर्ष नेताओं से वार्ता में दिया। जयशंकर तीन देशों की यात्रा के अंतिम दौर में मध्य एशिया के देश आर्मेनिया पहुंचे हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाना है और अफगानिस्तान के मसले पर मिलीजुली राय कायम करना है। आर्मेनिया पहुंचने वाले जयशंकर देश के पहले विदेश मंत्री हैं। जयशंकर ने राष्ट्रपति एलेन साइमोन्यान से भी औपचारिक मुलाकात की। जयशंकर ने कहा, इंटरनेशनल नार्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कारिडोर के सदस्य के रूप में भारत और आर्मेनिया चाबहार पोर्ट के जरिये अपना संपर्क बढ़ाएंगे। ईरान के इस पोर्ट को भारत ने विकसित किया है।


म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 सैनिक मारे गए

म्यांमार में सेना व विद्रोही गुटों के बीच सागैंग क्षेत्र में संघर्ष के दौरान कम से कम 30 जुटा सैनिक मारे गए। म्यांमार में एक फरवरी से ही उथल पुथल मचा हुआ है, जब सेना के वरिष्ठजनरल मिन आंग हलैंग ने चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकते हुए देश में एक साल के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी थी। इसके खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए थे और विरोध ने बाद में हिंसक रूप ले लिया था
असिस्टेंस एसोसिएशन फार पालिटिकल प्रिजनर्स (एएपीपी) के आंकड़ों के अनुसार, तख्तापलट के बाद के  महीनों से अधिक समय में म्यांमार में सैन्य बलों ने कम से कम 7,219 लोगों को गिरफ्तार किया और 1,167 की हत्या कर दी है। हाल के दिनों में म्यांमार की सेना व विद्रोही गुटों के बीच संघर्ष में तेजी आई है। पिछले महीने ही सेना व विद्रोही गुटों में संघर्ष की 132 घटनाएं हुई हैं।


विश्व खाद्य दिवस

विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर को मनाया गया
यह दिन पोषण और भोजन की प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है
विश्व खाद्य दिवस की इस वर्ष थीम “स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन” है


दुनिया के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री

विलियम shatner दुनिया के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं
उनकी उम्र 90 साल की है
उन्होंने  ब्लू ओरिजिन के  न्यू शेफर्ड अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष यात्रा करके इतिहास रचा
ब्लू ओरिजिन जैफ बेजॉस के स्वामित्व वाली कंपनी है

“युद्ध अभ्यास” भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच शुरू

यह 17 वा संस्करण है ,जो  अलास्का में शुरू हुआ है
इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच  पारस्परिक समझ और सहयोग को बढ़ाना है


वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन  का नया अध्यक्ष

सज्जन जिंदल को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया
सज्जन जिंदल इसके अध्यक्ष के रूप में सेवा देने वाले भारत के पहले प्रतिनिधि हैं

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन

स्थापना-1967
मुख्यालय- ब्रुसेल्स, बेल्जियम
वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन लोहा और इस्पात के उद्योग के लिए कार्य करता है
यह एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े और सबसे गतिशील उद्योग संघों में से एक है
इसके सभी सदस्य देश इस्पात उत्पादक है


भारत का पहला वन “हेल्थ कंसोर्सियम” लॉन्च

भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने भारत के पहले वन हेल्थ कंसोर्सियम को लांच किया
यह कोविड-19 महामारी के बाद भारत सरकार द्वारा  शुरू किए गए सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है
इसके अवधारणा के तहत मनुष्य, पौधे और पर्यावरण कि स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक दूसरे के पूरक माने जाने की आवश्यकता है
इसे 14 अक्टूबर 2021 को वर्चुअल रूप से  जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ रेणु स्वरूप द्वारा लांच किया गया

भारत यूएनएचआरसी के लिए फिर से निर्वाचित हुआ

भारत ने भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के लिए फिर से निर्वाचित हुआ है
76 वी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूएनएचआरसी के 18 नए सदस्यों के लिए चुनाव कराया था नए सदस्य जनवरी 2022 से 3 साल की अवधि के लिए काम करेंगे
भारत को 2022 से 24 के कार्यकाल के लिए चुना गया है

 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

यह संयुक्त राष्ट्र का एक निकाय है जो कि मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करता है
इसका गठन वर्ष 2006 में किया गया 
इसके अध्यक्ष नजत समीम खान है 


करेंटअफेयर पर आधारित प्रश्न 


प्रश्न- हाल ही में प्रधानमंत्री ने कितने रुपए के पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान का शुभारंभ  किया?

₹100 लाख करोड़  रुपए के

प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार ने सीमांत राज्यों में बीएसएफ को कितने किलोमीटर तक भीतर जाकर कार्रवाई का अधिकार प्रदान किया है?

50 किलोमीटर

 

प्रश्न- हाल ही में भारत की यात्रा करने वालेकिस देश के नागरिकों  पर कोरोना के संबंधित प्रतिबंधों को वापस ले लिया?

ब्रिटिश नागरिकों  पर

प्रश्न- हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में सोने के आभूषणों  के एवज में कर्ज पर ब्याज दरों में कितने परसेंट की कमी कर दी है?

1.45 परसेंट

प्रश्न- हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इंफोसिस का दूसरी तिमाही का लाभ कितने प्रतिशत बढ़ गया?

12%

प्रश्न- रिला का मार्केट कैप कितने रुपए के पार निकल गया? 

17 लाख करोड़

प्रश्न- श्रीनगर से अब शारजाह के लिए सीधी उड़ान कब शुरू होगी 

23 अक्टूबर  को

प्रश्न- हाल ही में सरकार ने किस उत्पाद पर टैक्स में बड़ीकटौती की घोषणा किया?

खाद्य तेलों पर

प्रश्न-हाल ही में  भारत के सेना प्रमुख ने रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए किस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुखों से वार्ता किया?

 श्रीलंका

प्रश्न- हाल ही में किस देश में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में 30 सैनिक मारे गए?

म्यांमार

प्रश्न- हाल ही में विश्व खाद्य दिवस कब मनाया गया?

16 अक्टूबर को


प्रश्न- इस वर्ष विश्व खाद्य दिवस की थीम क्या है?

थीम “स्वस्थ कल के लिए अब सुरक्षित भोजन” है

प्रश्न -हाल ही में कौन दुनिया के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं? 

विलियम shatne

प्रश्न- हाल ही में आयोजित “युद्ध अभ्यास” भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?

 अमेरिका

प्रश्न- हाल ही में वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया?

सज्जन जिंदल को

प्रश्न- हाल ही में किसने वन हेल्थ कंसोर्सियम लांच किया ?

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ रेणु ने

प्रश्न- हाल ही में भारत यूएनएचआरसी के किस कार्यकाल के लिए निर्वाचित हुआ है? 

छठे  कार्यकाल के लिए











 


Previous
Next Post »